Site icon Asian News Service

अरुणाचल के किशोर के वापस आने से तसल्ली हुई: राहुल गांधी

Spread the love

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश के किशोर मिराम तारोन को चीन द्वारा वापस सौंपना राहत की बात है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह भूमि वापस कब मिलेगी जिस पर ‘‘चीन ने कब्जा किया है।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मिराम तारोन चीन ने वापस लौटा दिया है ये जानकर तसल्ली हुई। भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी?’’

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के लापता किशोर को भारतीय थल सेना को सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि किशोर को बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश में वाचा-दमई इंटरेक्शन प्वाइंट पर सौंपा गया।

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले से 19 वर्षीय मिराम तारोन 18 जनवरी को लापता हो गया था।

हाल ही में भाजपा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया था कि चीन के सैनिकों ने तारोन का अपहरण कर लिया है। यह खबर आने के समय भी राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा था और कहा कि सरकार को अपना फर्ज निभाते हुए इस किशोर को वापस लाना चाहिए।

Exit mobile version