अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 283 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ईटानगर, 25 सितम्बर (ए) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम से कम 283 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 8,416 हो गयी। नए संक्रमित लोगों में 19 सुरक्षा कर्मी और चार स्वास्थ कर्मी भी शामिल हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल. जम्पा ने कहा, ‘‘ 19 सुरक्षा कर्मियों में से असम राइफल के छह, आईटीबीपी के चार, सेना का एक जवान और राज्य के आठ पुलिस कर्मी शामिल हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 30 के अलावा किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।

जम्पा ने बताया कि बृहस्पतिवार को 168 लोगों को ठीक होने के बाद अस्तपाल से छुट्टी भी दी गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 72.13 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 2,331 मरीजों का इलाज जारी है और 6,071 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वायरस से राज्य में 14 लोगों की मौत भी हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp