अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 298 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ईटानगर, 25 जून (ए) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 298 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,214 हो गई। वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 162 हो गई है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण से मौत के दोनों मामले लोहित जिले से हैं। कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 68, वेस्ट कामेंग में 29, नामसाई में 22, अपर सुबनसिरी में 20, लोहित तथा लोअर सुबनसिरी में 19-19, पापुमपरे में 16, ईस्ट कामेंग में 14, चांगलांग में 13, ईस्ट सियांग में 12 और लोंगडिंग में 11 नए मामले सामने आए। इनके अलावा पक्के-केसांग, लेपरादा, दिबांग वैली, लोअर दिबांग वैली, त्वांग, वेस्ट सियांग, अंजॉ, कुरुंग कुमे, लोअर सियांग, तिरप, क्रा दादी, कामले, शी-योमी और अपर सियांग जिले में भी नए मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 283 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, 12 आरटी-पीसीआर जांच में और तीन मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये। इनमें से 117 लोगों में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था। अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,565 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। 298 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,487 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.02 प्रतिशत है।

डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 7,37,403 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.59 प्रतिशत है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 5,35,356 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp