Site icon Asian News Service

अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर जौनपुर में पत्रकारों का प्रदर्शन और ज्ञापन

Spread the love

जौनपुर,07 नवंबर एएनएस । महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध की जा रही उत्पीड़न की कार्रवाई के विरोध में यहां पत्रकारों के बीच गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों ने बैठक करके महाराष्ट्र सरकार के कृत्यों की निन्दा की। बाद में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पत्रक भेजा गया।अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब कपिल देव मौर्य ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी के खिलाफ कार्यवाही करके मीडिया की स्वतंत्रता खत्म करने का घृणित कार्य किया है। मीडिया तो समाज के हितों की लड़ाई लड़ता है। और भ्रष्टाचार से पर्दा उठाता है ताकि समाज के लोग सुखी रह सके। खबरों को लेकर पत्रकार उत्पीड़न किया जाना हर दृष्टि से निन्दनीय है। पूरे देश के पत्रकारों को चाहिए पत्रकार समाज का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ संघर्ष करें। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राम श्रृंगार शुक्ला, शम्भूनाथ सिंह, आशीष पाण्डेय, अवधेश तिवारी, राकेशकान्त पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, हाजी नसीम अहमद, कौशल पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, दीपक सिंह रिन्कू, कमलेश मौर्य, मंगला प्रसाद तिवारी, विद्याधर राय विद्यार्थी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक,सुजीत वर्मा, छोटे लाल राजपूत आदि पत्रकारों ने अपने विचार रखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के तरीके की कड़े शब्दों में निन्दा किया। पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें मांग की गई है कि पत्रकार अर्नव गोस्वामी के उपर लगाये गये फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाये। पूरे मामले की जांच करवा कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही किया जाये तथा पूरे देश में पत्रकारों के सम्मान एवं सुरक्षा की व्यवस्था की जाये। इसमें जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार हसनैन कमर दीपू, पंकज वर्मा, नरेन्द्र गिरी, अजीत गिरी, वीरेन्द्र पाण्डेय आदि पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अपना विरोध प्रदर्शित किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष बृजेश यदुवंशी ने किया।

Exit mobile version