अलीगढ़ में बेकाबू टैंकर घर में घुसा, दो की मौत, तीन घायल

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


अलीगढ़, 24 अक्टूबर एएनएस। यूपी के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार रात एक बेकाबू टैंकर के सड़क के किनारे स्थित एक घर में घुस जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए । घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है जहां उनका इलाज चल रहा है।  दरअसल मडराक क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बेकाबू टैंकर सड़क किनारे बने घर में घुस गया। बेकाबू टैंकर की चपेट में आने से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है और थाने भेज दिया। वहीं, टैंकर चालक नशे में बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp