अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में तीन महिलाओं की मौत, 30 लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता, 22 मई (ए) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गयी और कई लोग झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना दक्षिण 24 परगना थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई जिसमें जमुना दास (65), उनकी बेटी पंपा घाटी और उनकी नातिन जयश्री (10) की जलकर मौत हो गई।.इस घटना में कितने लोग झुलसे हैं फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।

बीते एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में यह इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात में कम से कम 30 लोगों को इलाके में अवैध पटाखा निर्माण इकाई चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया और छापेमारी के दौरान अलग-अलग घरों से भारी मात्रा में रखे विस्फोटक जब्त किए।

अधिकारी ने बताया कि घटना में मारे गए तीनों लोग उस वक्त एक मंजिला मकान की छत पर थे जहां यह विस्फोट हुआ।

डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई- बताया, ‘हादसे में गंभीर रूप से झुलसी तीन महिलाओं को पास के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मकान की छत पर एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई थी जहां विस्फोट हुआ।’

अधिकारी ने बताया, ‘हमने इलाके में छापेमारी कर पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कम से कम 20,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए। साथ ही इस अवैध कारोबार को चलाने के आरोप में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी जारी है, पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।’

गौरतलब है कि 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस विस्फोट के मुख्य आरोपी की 19 मई को ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई।

Facebook
Twitter
Whatsapp