Site icon Asian News Service

अवैध हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,24 दिसम्बर (ए)। अपराधियों की सुरागरसी में लगी मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने नाजायज हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

           बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चक्रमणरत थी। पुलिस टीम जब रेलवे स्टेशन युसुफपुर गेट के पास पहुँची तो वहाँ पर कस्बा चीता के कर्मचारीगण मौजूद मिले। पुलिस वाले आपस मे अवैध शराब तस्करों व नशीले पाउडर आदि को बेंचने वालों के सम्बंध मे बात कर रहे थे। उसी दरम्यान कस्बा चीता के कर्मचारीगणों ने बताया कि मण्डी समिति के अन्दर दाहिने तरफ एक छोटा सा रास्ता है, उसी के आसपास रात्रि मे काफी नवयुवक इकट्ठे होते हैं। वहाँ पर संदिग्ध व्यक्ति मिल सकते हैं। इस पर पुलिस टीम बताये हुए स्थान की तरफ चल दिए जैसे ही मण्डी समिति में बने टीन सेड के आगे बढ़े तो मोटर साइकिलों की रोशनी में देखा कि दो लड़के तेज तेज कदमों से मण्डी के छोटे रास्ते की तरफ जा रहे हैं। शक होने पर रोका व टोका गया तो वे भागने लगे। सतर्क पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर घेरकर रास्ते के पास ही पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों में फरहान खाँन उर्फ गोलू पुत्र जफर खाँन उर्फ चन्दा निवासी सदर रोड कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर तथा शाहिल पुत्र कुतुबुद्दीन खाँ निवासी भट्टी मुहल्ला कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर रहे। जामातलाशी में अभियुक्त फरहान खाँन उर्फ गोल के पास से 15 ग्राम व शाहिल के पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।अभियुक्त फरहान खाँन उर्फ गोलू पर आधा दर्जन तथा शाहिल पर एक अभियोग पंजीकृत हैं।

   बरामदगी के सम्बन्ध में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, आरक्षी विमल कुमार यादव, प्रभाकर कुमार मिश्र,दिलीप कुमार व अजीत कुमार यादव द्वितीय थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version