असम में तीन बच्चों की जलकर मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

डिब्रूगढ़ (असम), सात जनवरी (ए) असम के चाराइदो में एक झोपड़ी में शुक्रवार को आग लगने से तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई।

चाराइदो के पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह ने पीटीआई/भाषा को बताया कि अपर असम जिले में सेपोन थाना क्षेत्र के ग्रेटर बरुआहोला गांव में सुबह करीब साढ़े दस बजे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘चार बच्चे ‘तोंगी घर’ (कच्चा मकान) के भीतर खेल रहे थे, उसी दौरान एक ने पुआल जलाने की कोशिश की और पूरी झोपड़ी में आग लगी गई। हादसे में एक बच्चा बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन अन्य तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई।’’

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मरे बच्चों की पहचान बिवान मुंडा (दो), अनुद मुंडा (दो) और खाहिनुर करुवा (चार) के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया, ‘‘सेपोन चौकी से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तीन बच्चों के जलकर मरने की सूचना है।’’

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

FacebookTwitterWhatsapp