Site icon Asian News Service

असम-मेघालय सीमा हिंसा: वन विभाग के कार्यालय में तोड़फोड़, आगजनी

Spread the love

गुवाहाटी, 23 नवंबर (ए) असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के ग्रामीणों के एक समूह ने वन विभाग के एक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस द्वारा लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को मंगलवार तड़के रोकने के बाद भड़की हिंसा में छह लोगों के मारे जाने के बाद इस कृत्य को अंजाम दिया गया।.मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के मुकरोह गांव के निवासी मंगलवार रात को चाकू, छड़ और लाठियों से लैस होकर असम के खेरोनी फॉरेस्ट रेंज के तहत अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित एक बीट कार्यालय के सामने एकत्र हुए और ढांचे में आग लगा दी। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ ने वन कार्यालय में तोड़फोड़ की और परिसर में खड़ी फर्नीचर, दस्तावेज और मोटरसाइकिल जैसी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि  वहां तैनात वनकर्मियों के अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Exit mobile version