Site icon Asian News Service

अस्थायी जेल से चार कैदी हुए फरार

Spread the love

बिजनौर, तीन सितंबर (एएनएस ) ।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोविड-19 के मद्देनजर बनायी गयी अस्थायी जेल से बृहस्पतिवार सुबह चार कैदी फरार हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, “फरार कैदियों में से दो को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य कैदियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों को पकड़वाने पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई है।

एसपी ने बताया कि कोविड-19 के कारण नुमाइश मैदान पर बने आश्रय स्थल को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया था।

उन्होंने बताया, “आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे इस अस्थायी जेल में बंद फरमान, संजू, कुलवीर और अक्षय तीसरी मंजिल पर बने दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए।”

सिंह ने बताया कि इसी बीच भागते हुए कैदी संजू को संतरी ने पकड़ लिया जबकि एक अन्य कैदी अक्षय को नगीना देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए दो अन्य कैदियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version