आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चो की मौत, दो गंभीर

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


बांदा,12 सितम्बर एएनएस । यूपी के बाांद जिले के अतर्रा में शनिवार को खेत में भैंस चरा रहे तीन बच्चों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई l दो अन्य साथी तेजआवाज से गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया तथा दो बच्चों के मामूली चोटें आई हैं।
थाना अतर्रा क्षेत्र निवासी किसान बाबू के पुत्र विनोद (8), रामनारायण का पुत्र शिवपूजन (19) एवं राम भरोसी का पुत्र कमलेश (12) प्रतिदिन की भांति घर से कुछ दूर बटाई के खेतों पर दोपहर के समय भैंसों को चराने गए हुए थे।
रिमझिम बारिश होने की वजह से तीनों साथी खेतों के किनारे लगे बबूल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, बाकी 2 साथी अखिलेश (14) पुत्र भोला एवं आशीष (11) पुत्र भैरमदीन कुछ दूर पर लगे दूसरे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक बिजली गिर जाने के कारण बबूल के पेड़ के नीचे खड़े विनोद, राजा उर्फ शिवपूजन एवं कमलेश गिरकर बेहोश हो गए शेष 2 साथी अखिलेश एवं आशीष भी गाज की आवाज से गश खाकर गिर पड़े थे।

FacebookTwitterWhatsapp