आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भुवनेश्वर: 21 अगस्त (ए) ओडिशा के चार जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी।

सीएमओ ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। भद्रक और बालासोर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो-दो लोगों की मौत हो गई। भद्रक में दो अन्य घायल भी हुए। सीएमओ ने कहा कि ढेंकनाल और केंद्रपाड़ा जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, दिन में संबलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और घोषणा की कि राज्य सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएगी।

FacebookTwitterWhatsapp