Site icon Asian News Service

आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी

Spread the love


आगरा, 10अगस्त एएनएस। यूपी के आगरा जिले में सोमवार को कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करने आए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सर्किट हाउस में बैठक के दौरान उनके नाक से अचानक खून आने लगा। उनका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो गया। उपमुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने से प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल टीम ने उनका स्वाथ्य परीक्षण किया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरसी पांडेय ने बताया कि खुष्की के कारण उनकी नाक से खून आ गया था। ब्लड प्रेशर नॉर्मल था। उनका स्वाथ्य ठीक है। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी ने बताया वायुयान से यात्रा के कारण उन्हें हल्की असुविधा हुई थी।
उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, स्वाथ्य ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्होंने कोविड की समीक्षा और जनप्रतिनिधियों के साथ दो घंटे बैठक की। सोमवार सुबह 9:30 बजे डॉ. दिनेश शर्मा राजकीय वायुयान से आगरा पहुंचे थे। बैठक के बाद दोपहर 12 बजे उपमुख्यमंत्री कार से मथुरा के लिए रवाना हो गए। 

Exit mobile version