आगरा बैंक डकैती कांड का खुलासा,एक बैंक कर्मी समेत पांच गिरफ्तार,32 लाख कैश बरामद

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

आगरा,21दिसंबर एएनएस। यूपी में आगरा के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में गत 15 दिसंबर को हुई 56.94 लाख रुपये की डकैती बैंक के एक अस्थायी कर्मचारी ने डलवाई थी। पुलिस ने बैंक कर्मचारी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को डकैती कांड का खुलासा कर दिया। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 लाख रुपये कैश बरामद किया है। चार आरोपी फरार हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एडीजी अजय आनंद ने सोमवार को बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर डकैती की बाकी रकम को बरामद किया जाएगा। 

Facebook
Twitter
Whatsapp