Site icon Asian News Service

आगरा में विकास शुल्क नहीं जमा करने वाले 100 बिल्डरों को एडीए का नोटिस

Spread the love

आगरा, 16 जुलाई (ए) आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने विकास शुल्क जमा नहीं कराने वाले 100 बिल्डरों की पहचान कर उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया है और शुल्क जमा करने की हिदायत दी है।.

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने रविवार को बताया कि एडीए ने विकास शुल्क जमा नहीं करने वाले बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी करके बकाया राशि का भुगतान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शुल्क नहीं देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।.

आगरा में ग्रुप हाउसिंग का काम करने वाले दर्जनों बिल्डरों ने विकास प्राधिकरण से तलपट, ग्रुप हाउसिंग मानचित्र स्वीकृत कराया था, लेकिन उन्होंने बाह्य विकास मद की बकाया धनराशि प्राधिकरण के कोष में जमा नहीं करायी है।

गौड़ के निर्देश पर प्राधिकरण अब ऐसे बिल्डरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

एडीए के अनुसार, शुरुआती जांच में 100 बिल्डरों को चिन्हित किया गया है, जिनपर करीब 70 करोड़ रुपये बकाया है। एडीए का कहना है कि ऐसे बिल्डरों की संख्या 150 हो सकती है।

बिल्डरों को भेजे गए नोटिस में कहा गया, ‘‘बकाया बाह्य विकास शुल्क की राशि को ब्याज सहित प्राधिकरण कोष में जमा कराकर रसीद की छाया प्रति भवन अनुभाग में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।’’

Exit mobile version