आगरा : युवती ने तीन दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

आगरा (उप्र), 17 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तीन दोस्तों द्वारा 27 साल की महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

खंदौली के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रविवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और युवती की चिकित्सा जांच कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।.पुलिस ने बताया कि खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 27 अगस्त को वह किसी काम से घर से बाहर गई थी तभी हाकिम, उसके दोस्त अमित और अनिल उससे मिले। पुलिस ने युवती के हवाले से बताया कि तीनों उसे बहाने से आटो में बिठाकर ले गए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। युवती के मुताबिक आरोपी उसे नोएडा के एक होटल में ले गए। युवती ने बताया कि होटल में तीनों दोस्तों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया और 29 अगस्त को वह होटल से किसी तरह से बच कर निकलने में सफल हुई।

FacebookTwitterWhatsapp