आगरा : रेल की पटरी पर मिली दो युवकों की लाश

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

आगरा , 13 अक्टूबर (ए)। यूपी के आगरा जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में बुधवार की सुबह रेल की पटरी पर दो युवकों की लाश मिली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जीआरपी ने शिनाख्त के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एत्माद्दौला थाना के निरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि युवकों की मौत हादसे में हुई या हत्या का मामला है, इसकी जांच की जा रही। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पास की एक फैक्टरी में काम करते थे और मंगलवार रात से ही लापता थे।

उन्होंने बताया कि पटरी पर जिन दो युवकों की लाश मिली है, उनकी पहचान एत्माद्दौला थाना के प्रकाशनगर निवासी मनीष (22) और दुर्गानगर थाना क्षेत्र के आकाश के तौर पर की गई है।

FacebookTwitterWhatsapp