Site icon Asian News Service

आबादी के हिसाब से बने श्मशान-कब्रिस्तान : सांसद साक्षी महाराज

Spread the love


उन्नाव,26 अक्टूबर एएनएस । यूपी के उन्न्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को कहा कि देेश में आबादी के हिसाब से ही श्मशान और कब्रिस्तान बनाये जाने की जरूरत है। वे बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में फतेहपुर चौरासी ब्लाक क्षेत्र में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आबादी के हिसाब से ही कब्रिस्तान और श्मशान होने चाहिये। उन्होंने कहा अगर किसी गांव में एक भी मुसलमान होता है तो वहां कब्रिस्तान बहुत बड़ा होता है। जबकि

आप लोग खेत की मेड़ या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं। क्या यह घोर अन्याय नहीं है? लोगों ने जब मजबूरी होने की बात कही तो सांसद साक्षी महाराज ने कहा मजबूरी कुछ भी नहीं है। बस, हमारे धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए। भाजपा सांसद ने उदाहरण पेश करते हुए कहा जब चप्पे चप्पे पर पुलिस थी, लखनऊ में कोई घुस नहीं सकता था तब अमर शहीद गुलाब सिंह को किसने बुद्धि दी होगी। वह तो पढ़े—लिखे भी नहीं थे। उस दौर में उन्होंने चुपचाप जाकर लखनऊ में झण्डा फहराया था।

Exit mobile version