गाजीपुर। आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर उनके शव को ट्रेन से गहमर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने के दर्ज मुकदमें में पुलिस ने प्रकाश में आये वांछित एक अन्य अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत तीस अगस्त को प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर अशोक कुमार मिश्र मय हमराहियान तथा थाना आरपीएफ पीडीडीयू के उपनिरीक्षक द्वय संदीप कुमार व अश्वनी कुमार द्वारा सुबह करीब साढ़े सात बजे गहमर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त रवि कुमार कहार पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी मकान सं. 34 वार्ड सं. 19 नीमताला रोड छोटीखगौल थाना खगौल जिला पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि गत बीस अगस्त को डीडीयू रेलवे जंक्शन से बाड़मेर गोहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर, मोकामा बिहार के ट्रेनिंग सेंटर जा रहे आरपीएफ के दो जवानों के क्षत विक्षत शव गहमर क्षेत्र में देवकली व बकैनियां के पास रेलवे ट्रैक के समीप पाये गये थे। उस घटना की जांच में लगी संयुक्त पुलिस टीम ने, प्रकाश में आए चार शराब तस्करों को दिनांक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। वांछित गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर अशोक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर तथा उपनिरीक्षक
संदीप कुमार और उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार रेलवे सुरक्षा बल पं0दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त आरक्षी अमित कुमार मौर्य तथा महिपाल गौड़ थाना गहमर जनपद गाजीपुर
शामिल रहे।
