आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो पत्रकार की पत्‍नी ने दी आत्‍मदाह की चेतावनी

उत्तर प्रदेश बलरामपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर , 29 नवम्बर (एएनएस )। यूपी के बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पत्रकार और उसके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत के मामले में पत्रकार की पत्नी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक की पत्नी विभा सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘दो दिन में घटना का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह अपने बच्‍चों समेत आत्‍महदाह कर लेंगी।’

विभा सिंह ने कहा, ‘घर आए अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जायेगा, लेकिन पुलिस की बात पर उसे भरोसा नहीं हो रहा है।’ उल्‍लेखनीय है कि शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के कलवारी गांव में स्थित अपने मकान में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके मित्र पिंटू साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई थी। राकेश के पिता ने अपने पुत्र की हत्‍या का आरोप लगाया है।

FacebookTwitterWhatsapp