आसमान से बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत

छत्तीसगढ़ रायगढ़
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


रायगढ़, 15 अगस्त (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार को आसमान से बिजली गिरने से खेत में काम कर रहीं तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य महिलाएं घायल हो गईं।

जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सारंगढ़ के निकट हरदी गांव में सुबह को आसमान से बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई है।

सिंह ने बताया कि सुबह सात महिला मजदूर एक खेत में काम कर रही थीं। इस दौरान अचानक बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने लगी। कुछ देर बाद बिजली गिरने से तीन महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृत महिला मजदूरों–विनीता जांगड़े (20 वर्ष), शशि महंत (30 वर्ष) और ननकी टंडन (50 वर्ष) के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सारंगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य घायल महिला मजदूरों को सारंगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp