नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (ए) अफगानिस्तान की टीम आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में रविवार को यहां पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड के खिलाफ 49.5 ओवर में 284 रन पर आउट हो गयी।अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंद की आक्रामक पारी में 80 रन बनाये।इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
