इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान को बम की झूठी धमकी मिली

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

मुंबई: 14 जनवरी (ए) इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान में सोमवार शाम को बम रखे होने की धमकी मिली, जो बाद में सुरक्षा जांच के पश्चात झूठी निकली।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उड़ान 6ई 5101 के विमान को अलग ले जा गया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया।प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया और संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान को टर्मिनल पर वापस भेज दिया गया।’’

एयरलाइन ने यात्रियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान में एक नोट मिला था, जिसमें बम की धमकी का संदेश था।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी, जिसे रात 11.30 बजे वापस ले लिया गया। उन्होंने बताया कि धमकी झूठी निकली।

Facebook
Twitter
Whatsapp