इंडिया’ की बैठक में खरगे ने कहा: हमें प्रतिशोध की कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए तैयार रहना होगा

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

मुंबई, एक सितंबर (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं का आह्वान कि वे आने वाने कुछ महीनों में प्रतिशोध की और कार्रवाई, छापेमारी तथा गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें क्योंकि यह गठबंधन जमीन पर जितना मजबूत होगा, सरकार उसके खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों का उतना ही ज्यादा दुरुपयोग करेगी।.

उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सभी एजेंसियों और संस्थाओं पर पूर्ण नियंत्रण चाहती है।.खरगे ने कहा, ‘‘हमारी पिछली दोनों बैठकों की सफलता इस आधार पर तय की जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न केवल ‘इंडिया’ पर हमला किया है, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना एक आतंकवादी संगठन और गुलामी के एक प्रतीक से की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आने वाले महीनों में इस सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के कारण होने वाले और हमलों, अधिक छापेमारी और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

उनका कहना था, ‘‘हमारे गठबंधन को जितनी अधिक मजबूती मिलेगी, उतना ही अधिक भाजपा सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल में भी ऐसा ही किया है। पिछले हफ्ते झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा किया गया था।’’

खरगे ने दावा किया, ‘‘भाजपा एजेंसियों और संस्थानों पर पूर्ण नियंत्रण चाहती है। वह ईडी प्रमुख, सीबीआई निदेशक, चुनाव आयुक्तों या यहां तक ​​कि देश भर की अदालतों के न्यायाधीशों की नियुक्ति को नियंत्रित करने पर अड़ी हुई है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब निर्दोष ट्रेन यात्रियों और निर्दोष स्कूली बच्चों के खिलाफ घृणा अपराधों के रूप में दिख रहा है।

उन्होंने मणिपुर में हुई घटना के परोक्ष संदर्भ में कहा, ‘‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जब देश के एक हिस्से में भयावह बलात्कार में शामिल लोगों को रिहा किया जाता है और सम्मानित किया जाता है, तो दूसरे हिस्से में भयावह अपराधों और महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने को बढ़ावा मिलता है। मोदी जी के भारत में करगिल युद्ध के वीर की पत्नी को भी नहीं बख्शा जाता।’’

खरगे ने कुछ हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में कहा, ‘‘यह हाशिये पर पड़े लोगों के प्रति भाजपा सरकार की उदासीनता है जिसके कारण उनके नेता गरीब आदिवासियों और दलितों पर पेशाब करते हैं और दोषियों को खुलेआम घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार राज्यों को नियंत्रण में रखना चाहती है, राज्यों को कर राजस्व में उनके हिस्से से वंचित किया जा रहा है तथा विपक्ष शासित राज्यों को मनरेगा का बकाया नहीं दिया जा रहा है।

खरगे ने कहा, ‘‘वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार विशेष अनुदान और राज्य विशिष्ट अनुदान जारी नहीं किये जाते ।निवेशकों को अपने निवेश और परियोजनाओं को विपक्ष शासित राज्यों से बाहर भाजपा शासित राज्यों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जाता है।’’

अडाणी समूह से जुड़े मामले में राहुल गांधी की प्रेस वार्ता का उल्लेख करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह समझ से परे है कि प्रधानमंत्री इस मामले की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं?’’

खरगे ने कहा, ‘‘तीन बैठकों के दौरान, ‘इंडिया’ गठबंधन ने एक संयुक्त मोर्चे के रूप में संसद के भीतर और बाहर सरकार की सफलतापूर्वक जवाबदेही तय की है। हमारी ताकत सरकार को परेशान करती है और यही कारण है कि उसने संसद में मनमाने ढंग से विधेयकों को पारित करवाया, हमारे सांसदों को मामूली आधार पर निलंबित कर दिया, हमारे खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव दायर किया, हमारे माइक बंद कर दिए , हमारे विरोध प्रदर्शन को कवर करने के लिए कैमरों की अनुमति नहीं दी और हमारे भाषणों को खुलेआम संसद टीवी पर सेंसर कर दिया।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आज हमारे समाज का हर वर्ग – किसान, युवा, महिलाएं, हाशिए पर रहने वाला, मध्यम वर्ग, बुद्धिजीवी, गैर सरकारी संगठन और यहां तक ​​​​कि पत्रकार भी – सभी भाजपा के निरंकुश कुशासन का शिकार हो रहे हैं। 140 करोड़ भारतीय नागरिक अपने दुखों से मुक्ति पाने की आशा में हमारी ओर देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक सकारात्मक बात यह है कि इस देश के लोग हमारी आशा हैं। चंद्रयान-3 और इसरो के हमारे वैज्ञानिकों की सफलता, नीरज चोपड़ा और युवा शतरंज के जादूगर प्रज्ञानानंद जैसे खिलाड़ियों की सफलता हम सभी को गौरवान्वित करती है। मैं अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उन सभी को उनकी सफलता पर बधाई देना चाहता हूं।’

Facebook
Twitter
Whatsapp