इजराइल की ओर से रिहा किए गए 154 फलस्तीनी मिस्र पहुंचे : अधिकारी

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

दीर अल-बलाह (गाजा): 13 अक्टूबर (ए) इजराइल की ओर से रिहा किए गए 154 फलस्तीनी कैदियों को मिस्र भेजा गया है। मिस्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमास की तरफ से बंधकों की रिहाई के बदले इजराइल की ओर से रिहा किए जा रहे 1900 से अधिक फलस्तीनियों में ये कैदी भी शामिल हैं।