इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में छह व्यक्ति घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

इटावा (उप्र), 20 अक्टूबर (ए) इटावा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक निजी बस का ड्राइवर और परिचालक समेत छह लोग घायल हो गए।.

फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ सुधीर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यह दुर्घटना उस समय घटी, जब तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अड्डा भगवान गांव के पास ओवरटेक करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी और अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रही एक निजी बस ट्रक उससे टकरा गई।.इस टक्कर से बस के ड्राइवर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर एवं परिचालक समेत छह लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

FacebookTwitterWhatsapp