इनेलो की हरियाणा इकाई अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

चंडीगढ़: 25 फरवरी (ए) हरियाणा के झज्जर जिले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

पूर्व विधायक राठी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में जा रहे थे, इसी दौरान झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया।इनेलो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने रविवार को झज्जर जिले में इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व विधायक राठी उस समय एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, जब झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में कार में सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया. इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि नफे सिंह राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Facebook
Twitter
Whatsapp