इमारत में आग लगने पर दो लोग तीसरी मंजिल से कूदे, पैर टूटा

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा, 13 जुलाई (ए) नोएडा के बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी मॉल के गैलेक्सी कमर्शियल प्लाजा के तृतीय तल पर आज दोपहर आग लग गई। आग लगने के चलते दो लोग बिल्डिंग से ऊपर से नीचे कूद गए, जबकि तीन अन्य लोग आग की चपेट में आकर मूर्छित हो गए। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।.

दमकल विभाग ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने पांचों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी माल के गैलेक्सी कमर्शियल प्लाजा के तृतीय तल पर आज दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई।.

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण वहां काम करने वाली बंदना (25) और विक्रम सिंह (32) नीचे कूद गये ।

उन्होंने बताया कि दोनों का पैर टूट गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तीन अन्य लोग आग की चपेट में आकर बेहोश हो गये, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

FacebookTwitterWhatsapp