ईडी ने धनशोधन मामले में मंत्री सेंथिल बालाजी से पूछताछ की

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चेन्नई, आठ अगस्त (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धनशोधन के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से पूछताछ की।.

एक सूत्र ने बताया कि अधिकारियों ने हाल में की गई छापेमारी के दौरान जब्त किए गए 60 भूखंड के संपत्ति दस्तावेजों, कुछ नकदी और बेहिसाब कीमती सामानों के बारे में मंत्री से सवाल किए।.ईडी पुझल जेल के अधिकारियों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सेंथिल को सोमवार शाम अपने कार्यालय में ले गई थी। सेंथिल को पुझल जेल में रखा गया था। ईडी को लगभग दो महीने तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सेंथिल की हिरासत मिली है।सेंथिल बालाजी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने ‘नौकरी के बदले नकदी’ मामले में चेन्नई की मध्य अपराध शाखा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामला शुरू किया था। सेंथिल बालाजी पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री थे। वह 12 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।

FacebookTwitterWhatsapp