ईरानी ठग गिरोह के चार सदस्य केरल में गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर (ए) केरल के तिरुवनंतपुरम से चार ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। वे एक गिरोह के सदस्य हैं जो मनी एक्सचेंज केंद्रों और देश के अन्य स्थानों पर लोगों को ठगते थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को यहां एक होटल से की गई।

उन्होंने बताया कि चारों की योजना केरल में मनी एक्सचेंज केंद्रों और डाकघरों में लोगों को ठगने की थी। वे यहां दिल्ली से महाराष्ट्र में पंजीकृत गाड़ी से पहुंचे थे। वे 24 सदस्यीय गिरोह के सदस्य हैं।

पुलिस ने कहा कि यह गिरोह जनवरी नें भारत आया था और मनी एक्सचेंज केंद्रों तथा अन्य दुकानों पर कई लोगों को ठग चुका है।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ये लोग ध्यान भटकाकर दुकान से पैसे लूट लिया करते थे। ऐसा ही एक मामला चेरथला में दर्ज किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp