दुबई: एक जुलाई (एपी) ईरान अपने परमाणु स्थलों पर अमेरिकी और इजराइली हवाई हमलों से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। हालांकि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ वार्ता फिर शुरू करने की संभावना को मंगलवार को खुला रखा।
सरकार के प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी की टिप्पणियों में यह भी स्वीकारोक्ति शामिल थी कि फोर्दो, इस्फ़हान और नतांज पर अमेरिकी हमलों से “गंभीर क्षति” हुई है। ये ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख स्थल हैं।