उत्तराखंड में कोरोना के 592 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

देहरादून, 31 अगस्त (एएनएस ) उत्तराखंड में सोमवार को कोविड—19 के 592 नए मरीज मिले जिससे इस महामारी से पीडित लोगों की संख्या 19827 हो गयी । इसके अलावा 12 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 149 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99 और उधमसिंह नगर में 58 मरीज सामने आए ।

सोमवार को कोरोना वायरस ने 12 और मरीजों की जान ले ली । सात मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई जबकि चार अन्य की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गयी । एक मरीज की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई । अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 269 हो चुकी है ।

प्रदेश में अब तक कुल 13608 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5887 है ।

प्रदेश में कोविड-19 के 63 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।

FacebookTwitterWhatsapp