उत्तराखंड में कोविड-19 के 1,233 नए मामले आए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

देहरादून, 10 अप्रैल (ए) उत्तराखंड में शनिवार को 1,233 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,479 हो गई।

कोविड नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हो गई।

उसमें कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में अधिक मामले सामने आए।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 589 मामले, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, ऊधम सिंह नगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, रुद्रप्रयाग में 16, चमोली में 16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में छह, चंपावत और बागेश्वर में चार-चार और उत्तरकाशी में तीन मामले सामने आए।

बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर, आज रात से देहरादून नगरपालिका क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है जबकि 30 अप्रैल तक देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp