उत्तराखंड में कोविड-19 के 480 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

देहरादून, पांच नवंबर (ए) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 480 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 480 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 64,065 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 118 पौडी गढवाल जिले में मिले हैं जबकि देहरादून में 84, रूद्रपयाग में 73, नैनीताल में 47, हरिद्वार में 25 तथा पिथौरागढ में 14 मरीज सामने आए ।

बृहस्पतिवार को प्रदेश में नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1,047 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को 602 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 58,823 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,680 है ।

वहीं कोविड-19 के 515 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।

FacebookTwitterWhatsapp