उत्तर प्रदेश: कोचिंग सेंटर में विस्फोट, दो की मौत, सात घायल

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद
Spread the love

फर्रुखाबाद, चार अक्टूबर (ए)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर में हुए बिस्फोट के चलते दो छात्रों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए।उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक कोचिंग सेंटर में हुए जोरदार धमाके में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि कम से कम सात अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सातनपुर मंडी के पास कादरी गेट थाना क्षेत्र में दोपहर करीब तीन बजे हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि पूरी इमारत मलबे में बदल गई और अंदर मौजूद कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक्सपर्ट टीम मौके पर भेजी गई है।फर्रुखाबाद में हुए कोचिंग सेंटर धमाके की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि दीवारें और छत के स्लैब कई मीटर दूर जा गिरे। यहां तक कि घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर एक लोहे की ग्रिल भी मिली। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के झटके से इमारत के बाहर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

रेक्स्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गया और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से घेराबंदी कर लिया गया। फर्रुखाबाद पुलिस ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मलबे की जांच कराई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है, ताकि धमाके की असली वजह का जल्द पता लगाया जा सके।

 

 

वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह ने बताया, “हमें दोपहर करीब 3.19 बजे कादरी गेट थाना क्षेत्र से संबंधित सूचना मिली। प्रथम दृष्टया यह एक कोचिंग संस्थान लगता है और इसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है। वहां अत्यधिक सांद्रित मीथेन के कारण विस्फोट हुआ। वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला है, संभवतः उसी के कारण विस्फोट हुआ। 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है और 5 का इलाज चल रहा है। जांच की जा रही है।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version