उत्तर प्रदेश: तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश श्रावस्ती
Spread the love

श्रावस्ती,14 नवंबर (ए)।  उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के कैलाशपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के तीन छोटे बच्चों सहित पांच लोगों के शव संदिग्ध हालत में घर से बरामद किए गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि जिले के इकौना थाना अंतर्गत कैलाशपुर गांव से सूचना मिली कि एक परिवार के पांच लोग घर के कमरे में मृत पाए गए हैं।  मृतकों की पहचान रोज अली (35), रोज अली की पत्नी शहनाज (30), इनके तीन छोटे बच्चे तबस्ससुम (06), गुलनाज (04) और मोइन (02) के रूप में की गयी है। सभी घर के एक कमरे में सो रहे थे। सुबह इनके शव बरामद हुए।सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।अभी तक घटना के पीछे के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।पुलिस का जांच दल और फोरेंसिक टीम घटनास्थल के साथ शवों की गहन जांच कर रही है।