उत्तर प्रदेश: ब्रेड फैक्टरी में विस्फोट, 13 कर्मचारी घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

(फोटो प्रतीक) आगरा: 16 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक ब्रेड फैक्टरी के ‘ओवन’ में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 13 कर्मचारी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की मेडली ब्रेड फैक्टरी में हुई।उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई और धमाका इतना तेज था कि आवाज काफी दूर तक सुनी गई।

अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में ब्रेड पकाने के लिए बड़े ओवन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें यह विस्फोट हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब एक बजे जब ओवन में अचानक विस्फोट हुआ, तब करीब 20 से 22 कर्मचारी वहां मौजूद थे।

फैक्टरी प्रबंधक जितेंद्र ने बताया, “” काम सामान्य रूप से जारी था और अचानक ओवन फट गया। ओवन गैस से चलते हैं, जिसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है।’

तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को बचाने में मदद की।

अधिकारी ने बताया कि सभी 13 घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।

अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी और पुलिस उपायुक्त सूरज राय स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

राय ने बताया, “घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से तीन की हालत गंभीर है। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ओवन में विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।”

FacebookTwitterWhatsapp