Site icon Asian News Service

उपचुनाव: जौनपुर में डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Spread the love

जौनपुर 09 नवम्बर (एएनएस )।- यूपी के जौनपुर जिले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
            निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया तथा  तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना की सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी व्यापारियों ने मतगणना के दिन मंडी बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के बाहर कोविड हेस्क लगाई जाए तथा थर्मल स्केनर द्वारा सभी आने जाने वालों का टेंपरेचर मापा जाए तथा हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी, किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतगणना स्थल क्षेत्र पर अनावश्यक कार्य से कोई न आए।
         निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर नीतीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version