उप्र : आगरा में नहर के पास मिले दो दोस्तों के रक्तरंजित शव आगरा उत्तर प्रदेश July 14, 2025Asia News Service Spread the loveआगरा: 14 जुलाई (ए)) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को दो दोस्तों के लहूलुहान शव एक नहर के पास मिले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान कृष्णपाल (37) और नेत्रपाल (36) के रूप में हुई है। वे किरावली इलाके के निवासी थे और करीबी दोस्त थे।