जौनपुर: 24 जुलाई (ए)
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश कुमार ने बताया कि हर्षित कुमार माली (15) और उसका दोस्त जुहैब (15) नदी में नहाने गए थे तभी वे गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके कपड़े नदी के घाट पर पाये जाने पर उनके डूबने की आशंका पैदा हुई।सीओ ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजनों ने बृहस्पतिवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। हर्षित का शव सुबह जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर के पास बरामद किया गया। वहीं, जुहैब का शव दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर के पास मिला।कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।