अमेठी (उप्र): 29 जनवरी (ए) अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के 1200 से ज्यादा कछुए बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मुंशीगंज क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पुलिस ने एक छोटे ट्रक की तलाशी ली और उसमें से दुर्लभ प्रजाति के 1203 कछुए बरामद किए। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए बताई गई है।
