लखनऊ: दो अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस के दूरसंचार विभाग में चयनित 1,494 अभ्यर्थियों को रविवार को नियुक्ति पत्र देंगे। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार यानी तीन अगस्त को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,494 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।