उप्र : बलिया में अंग्रेजी शराब की लूट की घटना का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love

बलिया (उप्र): 17 सितंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया पुलिस ने शराब की दुकान पर ले जाते समय पिकअप में लदी अंग्रेजी शराब की लूट की घटना के एक आरोपी को बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरपी ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी।अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर गत 13 सितम्बर को कम्पोजिट शराब की दुकान पर ले जाते समय एक पिकअप में लदी अंग्रेजी शराब की लूट की घटना हुई थी, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था ।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस की टीम आरोपी की तलाश व खोज में बैरिया – दोकटी – सोनबरसा मार्ग पर ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास जांच पड़ताल कर रही थी ।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस द्वारा एक काले रंग की मोटर साइकिल के चालक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक के दाहिने पैर में गोली लगी है ।

अधिकारी ने बताया कि घायल को पुलिस हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी, सोनबरसा भेजा गया, जहां से जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चालक की पहचान दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव के अभि राठौर उर्फ अभिनाश (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के देशी तमंचा और कारतूस के साथ ही एक मोटरसाइकिल बरामद किया है