उप्र में कुछ स्थानों पर हुई हल्की बारिश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ, 19 नवम्बर (ए) उत्तर प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कर्वी (चित्रकूट), चुर्क (सोनभद्र), इलाहाबाद तथा महोबा में एक—एक सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।

रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में राज्य के प्रयागराज, झांसी तथा आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, बरेली तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से कम रहा।

इसके अलावा प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, बरेली तथा मेरठ मण्डलों में रात का तापमान भी सामान्य से कम रहा।

पिछले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। आगामी 21 और 22 नवम्बर को राज्य के कई स्थानों पर हल्का कोहरा भी पड़ सकता है।

FacebookTwitterWhatsapp