उप्र में धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती: मुख्यमंत्री योगी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ: 12 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के कारण बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।बयान में बताया गया कि इस विशेष अवसर पर प्रत्येक जिले में भव्य समारोहों, विचार गोष्ठियों और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। PlayUnmute

Loaded: 1.55%Fullscreen

बयान के मुताबिक, वहीं जयंती से एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को प्रदेश के समस्त पार्कों एवं स्मारकों की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी भी सहभाग करेंगे। बयान के मुताबिक, 14 अप्रैल को प्रत्येक जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। 

बयान में बताया गया कि राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिनमें डॉ. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा। बयान के मुताबिक, मुख्य सचिव द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें

FacebookTwitterWhatsapp