उप्र: सुलतानपुर में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सुलतानपुर (उप्र): 19 जून (ए)।) सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बाराबंकी जिले के देवा थाना अंतर्गत सरसौदी निवासी सत्येंद्र कुमार (30) की सड़क दुर्घटना में बुधवार रात मौत हो गई।

उसने बताया कि कुमार लखनऊ से मोटरसाइकिल के जरिए मऊ जा रहा था तभी हलियापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान एक कार में सवार नयी दिल्ली निवासी एक दंपति वहां से गुजर रहा था। उन्होंने मृतक को बचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी कार एमबीसीबी (‘मेटल बीम क्रैश बैरियर’ यानी दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क किनारे लगे धातु से बने अवरोधक) से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दंपति अपनी कार वहीं छोड़कर किसी अन्य वाहन से अपने गंतव्य चला गया.पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

FacebookTwitterWhatsapp