Site icon Asian News Service

उप अभियंता 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर, 17 सितंबर (एएनएस )। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने 20 हजार रुपए का कथित रिश्वत लेते हुए ग्रामीण अभियांत्रिकीय सेवा के उप अभियंता और उसके दलाल को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसीबी बिलासपुर की टीम ने जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत, अकलतरा कार्यालय में पदस्थ ग्रामीण अभियांत्रिकीय सेवा के उप अभियंता सुमीत राजपूत (37) और उसके दलाल राजकुमार रात्रे (57) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार ढोसले ने शिकायत की थी कि मुडपार गांव की पूर्व सरपंच उनकी पत्नी के कार्यकाल में हुए कार्यों का मूल्यांकन रिपोर्ट बनवाने के लिए उन्होंने राजपूत से संपर्क किया था। राजपूत ने इसके एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और दोनों के बीच 20 हजार रुपये की पहली किरूत देने की बात तय हुई थी।

उन्होंने बताया कि ढोसले की शिकायत पर टीम राजपूत के दलाल राजकुमार को पहली किस्त के 20 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजकुमार रात्रे से जब पैसे को लेकर पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसने यह रकम राजपूत के कहने पर ली है।

उन्होंने बताया कि एसीबी ने दोनों आारोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Exit mobile version