Site icon Asian News Service

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल को किया गिरफ्तार

Spread the love


गाजीपुर,30 नवम्बर (ए)। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक लेखपाल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के जगमलपुर के रहने वाले रामप्रवेश वनवासी को पट्टे पर मिले भूखंड की पैमाइश के नाम पर लेखपाल अनिल कुमार बतौर रिश्वत पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर पैमाइश को लेकर रामप्रवेश को काफी दिनों से दौड़ा रहे थे।
आखिर में आजिज आकर रामप्रवेश ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में शिकायत की। उसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचने का प्लान बनाया और अपनी पूरी टीम के साथ वह जखनियां तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। प्लान के मुताबिक पीड़ित रामप्रवेश वनवासी को पांच हजार रुपये के नोटों में केमिकल लगाकर दिया गया। उसके बाद रामप्रवेश ने लेखपाल अनिल कुमार को बुलाया और उन्हें वह नोटें दी। अगल-बगल छिपे भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जवान मौके पर पहुंच कर लेखपाल को दबोच लिए और आगे की कार्रवाई के लिए उसे भुड़कुड़ा कोतवाली ले गए।

Exit mobile version