एक देश, एक चुनाव’ अस्वीकार्य : ममता बनर्जी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता: 11 जनवरी (ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के संघीय ढांचे के मद्देनजर ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

अवधारणा के कार्यान्वयन के लिए सुझाव मांगने वाली एक उच्च-स्तरीय समिति के सचिव डॉ. नितेन चंद्रा को पत्र भेजने के कुछ घंटों बाद ममता ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से इस मामले को ‘बहुत ही तर्कसंगत रूप से’ देखने का अनुरोध किया।

उन्होंने पत्र में लिखा, ”मुझे खेद है कि मैं आपके द्वारा तैयार ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा से सहमत नहीं हूं। हम आपके सूत्रीकरण और प्रस्ताव से असहमत हैं।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ”शासन की ‘वेस्टमिंस्टर’ प्रणाली में संघ और राज्य चुनाव एक साथ न होना एक बुनियादी विशेषता है, जिसे बदला नहीं जाना चाहिए। संक्षेप में कहें तो एक साथ चुनाव नहीं होना भारतीय संवैधानिक व्यवस्था की मूल संरचना का हिस्सा है।”

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रखने के लिए एक पत्र लिखा था।

FacebookTwitterWhatsapp