Site icon Asian News Service

एक परिवार ही के चार लोगों की हत्या मामले में संदिग्ध से पूछताछ जारी : उडुपी पुलिस अधीक्षक

Spread the love

मंगलुरु, 15 नवंबर (ए) कर्नाटक के उडुपी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अरुण ने बुधवार को कहा कि जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मुख्य संदिग्ध से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है और शाम तक मामले में खुलासा हो सकता है।.

एसपी ने उडुपी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘तकनीकी सबूतों और खुफिया जानकारी के आधार पर संदिग्ध प्रवीण चौगले को हिरासत में ले लिया गया है। वह फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। हम कई संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं।’’.उन्होंने बताया कि मामले की कई पहलुओं से जांच की जा रही है और सभी संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही शाम तक मामले में स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।

एहतियात के तौर पर जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालयों और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

चौगले को पहले उडुपी पुलिस बेलगावि से लेकर आई थी। उडुपी और बेलगावि पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार को उसे बेलगावि के रायबाग तालुक के कुडची से गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version